राज्य

Income Tax Department raids Congress leader Surya Tiwari’s house

रायपुर
कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी-सूर्या- के रायपुर व महासमुंद निवास में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि उनसे जुड़ पांच अन्य संबंधितों के ठिकाने पर विभाग की टीम पहुंची है। अनुपमनगर रायपुर व महासमुंद के वार्ड नंबर एक पर उनके निवास में टीम काफी गोपनीय तरीके से पहुंची,यहां तक कि स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लग पायी। कोयले,जमीन व ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े तिवारी के घर का आसपास का हिस्सा ब्लाक कर दिया गया है किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। उनके करीबी महासमुंद के अजय नायडू व रायगढ़ के रिंटू सिंह के घर पर भी टीम मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button