भारतीय सेना को मिले 288 जांबाज अफसर, यूपी से सर्वाधिक 50 कैडेट्स पास-आउट
देहरादून।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही 288 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 10 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड की सलामी ली। आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी भी मौजूद रहे। यूपी से सर्वाधिक 50 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। परेड के बाद अंतिम पग पार करते हुए हेलीकॉप्टर से पासआउट जेंटलमैन कैडेट पर फूल बरसाए गए।
इन्हें मिला अवॉर्ड
स्कॉर्ड ऑफ ऑनर- मौसम वत्स
गोल्ड मेडल- नीरज सिंह पपोला
बांग्लादेश मेडल- तेनजिन नागियान
यूपी ने फिर मारी बाजी, सर्वाधिक कैडेट्स हुए पासआउट
आईएमए में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में यूपी से सबसे ज्यादा 50 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर उत्तराखंड के 33 युवा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेट अपने देशों की सेना में अफसर बन हैं। उत्तर प्रदेश से 50, उत्तराखंड से 33, बिहार से 28, हरियाणा से 25, महाराष्ट्र से 22।