राज्य
उद्योग मंत्री ने शिवानंद आश्रम परिसर में की भवन निर्माण की घोषणा
जगदलपुर
उद्योग मंत्री एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर शहर के समीपस्थ ग्राम घाटपदमूर स्थित शिवानंद आश्रम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लखमा ने आश्रम को अनाथ, बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा-दीक्षा प्रदान कराने वाली महत्वपूर्ण संस्थान बताया। उन्होंने बच्चों का समर्पित भाव से सेवा करने के लिए आश्रम के संचालक शिवदाशानंद एवं अन्य आचार्यों के कार्यों की सराहना की। इस दौरान लखमा ने आश्रम में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों तथा आगंतुकों के ठहरने के लिए आश्रम परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने आश्रम प्रबंधन को ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत कराने को कहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षार्थीगण उपस्थित थे।