अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता -डीआरएम कप 2022 शुरू
रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के खेल संघ रायपुर मंडल द्वारा आयोजित 19वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप 2022 का उदघाटन सेकरसा क्रिकेट स्टेडियम डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने किया।
अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप-2022 अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) लोकेश विश्नोई , अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) आशीष मिश्रा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी डॉ.प्रकाश चंद त्रिपाठी, के दिशानिर्देशन मे आयोजित किया जा रहा है। डीआरएम कप 2022 में रायपुर मंडल के विभागों की क्रिकेट टीमो के लिये आयोजित किया जाता है जिसमे मंडल की 18 टीमें भाग ले रही है। प्रथम चरण में सभी टीमों को 6 पूल में बांटकर लीग पद्धति से मैच कराया जा रहा है इसके उपरांत सुपर सिक्स टीमें जो जीतकर बाहर आयेंगी उनके मध्य लीग मैच कराया जाएगा उसमे जो टॉप चार टीम बाहर आयेंगी उनके मध्य सेमीफाइनल मैच होगा , सेमीफाइनल मैच में हारी हुई टीमों के बीच तृतीय स्थान के लिए मैच होगा ,जीती हुई टीम के बीच 13 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च को मंडल की महिला कर्मचारियों के बीच महिला क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा।
प्रथम चरण के सभी मुकाबले दिन में एवं सुपर सिक्स तथा फायनल मैच के मुकाबले रात्रिकालीन दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। प्रत्येक मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा हर मैच 12 ओवर का होगा। पहला मैचडीजल लोको शेड रायपुर एवं इलेक्ट्रिकल टी आर डी के मध्य खेला गया।डीजल लोको शेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।डीजल लोको शेड की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 55 रन बना पाई। डीजल लोको शेड की ओर से एस बाग ने सर्वाधिक पंद्रह रन बनाए इलेक्ट्रिकल टी आर डी की ओर से विवेक और दिलीप सोना ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल टी आर डी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 30 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। इस तरह से डीजल लोको शेड ने यह मैच 25 रनों से जीत लिया। मैन आफ द मैच एस बाग को 15 रन और दो विकेट लेने के कारण चुना गया।
दूसरा मैचडी आर जेड और पर्सनल के बीच खेला गया जिसमे डीआर जेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 119 रन बनाएं धरम ने 32 रन माखन ने 34 प्रसाद ने 26 और संजय ने 15 रनों का योगदान दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्सनल की टीम पहले शुरूआती दौर में ही अपने दो विकेट खो दिए और अंत तक इस झटके से उबर नहीं पाई उसके एकमात्र बल्लेबाज कृष्णा रामटेके ने 20 रन बनाएं निर्धारित ओवर मे पर्सनल की टीम 65 रन ही बना पाई इस तरह यह मैच डीआर जेड ने 55 रनों से जीत लिया। मैन आॅफ द मैच माखन को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
तीसरा मैच व अंतिम मैचकंट्रोलर एवं इलेक्ट्रिक जनरल के बीच का खेला गया इलेक्ट्रिक जनरल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कंट्रोल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 102 रन बनाए बी के बारीक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेक्ट्रिक जनरल की टीम ने 80 रन बनाए कंट्रोल ने 22 रनों से इस मैच को जीत लिया ,इस मैच के मैन आॅफ द मैच चार विकेट लेकर विनाल प्रधान बने।