सीतापुर की सभी सीटों पर क्षत्रपों के बीच रोचक मुकाबला, BJP के सामने ये चुनौती
लखनऊ
राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में विधानसभा की सभी नौ सीटों पर स्थानीय क्षत्रपों के बीच रोचक मुकाबले का परिदृश्य साफ दिखने लगा है। इन क्षत्रपों में कोई मौजूदा विधायक है तो कोई पूर्व विधायक या पूर्व मंत्री। दो सीटों पर तो बागी भी चुनावी सरगर्मी बढ़ा रहे हैं। वैसे जिले के मतदाता चुनावी लहर से प्रभावित होते रहे हैं। जिले में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है।
भाजपा के सामने पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती
सत्तारूढ़ भाजपा के सामने अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है तो सपा समेत अन्य दल खुद को ज्यादा ताकतवर साबित करने के लिए संघर्षरत हैं। भाजपा ने लंबे समय बाद वर्ष 2017 के चुनाव में जिले में शानदार प्रदर्शन किया था। वह नौ में से सात सीटों सदर, महोली, हरगांव सुरक्षित, बिसवां, सेवता, मिश्रिख सुरक्षित व लहरपुर पर कमल खिलाने में सफल हो गई थी, जबकि सपा-बसपा को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था। सपा ने महमूदाबाद तो बसपा ने सिधौली सुरक्षित सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार चुनाव में सपा सभी सीटों पर मुख्य मुकाबले में है। कुछ सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष भी दिख रहा है। इससे पहले वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने सात सीटों सदर, मिश्रिख, महोली, सेउता, बिसवां, महमूदाबाद व सिधौली पर कब्जा जमाया था। हरगांव व लहरपुर सीट बसपा के खाते में गई थी, जबकि भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया था।