क्या लालू यादव की जगह तेजस्वी बनने वाले हैं आरजेडी चीफ? तेजप्रताप ने दिए ये जवाब
पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 10 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसी बीच लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 फरवरी को पटना में होनी है। ऐसी अटकलें हैं कि बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी की बागडोर अपने छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। हालांकि जब इसके बारे में तेज प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे पिता पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को बहुत अच्छी तरह से चलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वही हैं और वही रहेंगे।'
सूत्रों का कहना है कि लालू यादव 15 फरवरी को झारखंड में 139 करोड़ रुपये के डोरंडा चारा घोटाला मामले से जुड़े आखिरी और अंतिम मामले में फैसला आने से पहले तेजस्वी को पार्टी की कमान सौंपना चाहते हैं। लालू फिलहाल इस मामले में जमानत पर बाहर हैं। बेशक दोनों भाईयों के बीच आरजेडी की कमान संभालने को लेकर तकरार की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन तेजप्रताप का कहना है कि उनका रिश्ता सौहार्दपूर्ण है। उन्होंने हमेशा अपने छोटे भाई को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताया है।