राज्य
पैसे उगाही मामले में जेल में बंद पार्षद को मिली जमानत
जगदलपुर
संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि संजय गांधी वार्ड के लोगों ने अपनी ही पार्षद कोमल सेना पर पीएम आवास के नाम पर 25-25 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया था और आवास भी नहीं दिलाया। इस मामले की शिकायत बोधघाट थाने में लिखाई गई थी। जब कार्रवाई नहीं हुई तो इसे लेकर भाजपा नेताओं के साथ पीड़ित थाने के सामने धरना प्रदर्शन पर भी बैठे। लगातार दबाव बनाने के बाद अंत में पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया था। लेकिन जेल जाने के पहले ही वह कोरोना संक्रमित निकल गई। जिसके बाद लंबे समय तक मेडिकल टीम द्वारा उनका इलाज कॉलेज में जारी रहा। कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें जेल दाखिल किया गया था।