उदयाचल का 53 वां वार्षिक उत्सव में कनक तिवारी का होगा नागरिक अभिनंदन
राजनांदगांव
संस्कारधानी राजनांदगांव की समाज सेवी संस्था उदयाचल द्वारा दिनांक 26 दिसंबर रविवार को रात्रि 8 बजे उदयाचल आॅडिटोरियम में उदयाचल का 53 वां वर्षगांठ एवं अभिनंदन समारोह मनाया जा रहा है। संस्था के चिकित्सालय प्रभारी पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने बताया कि इस कार्यक्रम में कनक तिवारी (सुप्रसिद्ध पूर्व महाअधिवक्ता उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़) का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा किया जाना है। समारोह की अध्यक्षता गिरीश बक्शी (पूर्व रजिस्ट्रार एवं साहित्यकार) एवं विशिष्ट अतिथिगण रवि श्रीवास्तव (प्रसिद्ध कवि) एवं विनोद साहू (प्रसिद्ध व्यंग्यकार) के सानिध्य में संपन्न होगा।
संस्था द्वारा दिए जाने वाले पुरुस्कार
स्वर्गीय मनसुखभाई रायचा पुरस्कार – संस्था के स्थाई निर्माण कार्यो में
स्वर्गीय डॉ. सुंदर लाल श्राफ पुरुस्कार – स्वास्थ्य सेवा में
स्वर्गीय के. एल. तिवारी पुरस्कार – क्रीडा के क्षेत्र में
स्वर्गीय सूरजमल गिडिया पुरस्कार – आकस्मिक सेवाओं के लिए
स्वर्गीय ठाकुर हीरा सिंह गौतम पुरस्कार – कला सांस्कृतिक कार्यक्रमों
उदयाचल पुरस्कार – श्रेष्ठ कार्यकर्ता
स्वर्गीय फूलचंद जी गोलछा पुरस्कार – अनवरत सेवा
संस्थागत पुरस्कार – स्थानीय संस्थाओ को
स्वर्गीय गंगाराम जी अग्रवाल पुरस्कार – नेत्र चिकित्सकीय कार्यो में
स्वर्गीय सुंदर जी अग्रवाल पुरस्कार – चिकित्सालय के स्टाफ को
स्वर्गीय तारामती साहू स्मृति पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग स्टाफ
स्वर्गीय नंदूलाल जी चोटिया स्मृति पुरस्कार –
स्वर्गीय कांतिभाई प्रागजीभाई रायचा पुरस्कार- नगर गौरव पुरस्कार
स्वर्गीय कर्दम ऋषि पुरस्कार
स्वर्गीय जुगल किशोर सारडा स्मृति सदभावना पुरस्कार