अजमेर दरगाह के खादिम बोले- अक्ल से यूपी चुनाव में वोट करें मुस्लिम
अजमेर
अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह से हमेशा शांति और सौहार्द का पैगाम दिया जाता है। लेकिन इसी दरगाह के एक खादिम ने एक वीडियो जारी किया है जो इन दिनों खासी चर्चा में है। वीडियो खादिम सैय्यद सरवर चिश्ती का है। इसमें उन्होंने यूपी चुनाव में मुस्लिमों से भाजपा के खिलाफ वोट करने और एकजुटता दिखाने की बात कही है।
मुस्लिमों को उकसाने की कोशिश
वीडियो में कहा गया है कि आप क्या समझते हैं कि योगी मोदी की सरकार चली जाएगी तो मुसलमानों पर जुल्म बंद हो जाएगा। वह आगे कहते हैं कि इनका जाना तो खैर जरूरी है ही। बंगाल में मुस्लिमों ने भाजपा के खिलाफ वोट डाले और अपने वोटों को बंटने नहीं दिया। उसी तरह यूपी में भी अपनी अक्ल लगाते हुए अपने वोटों को बिखरने नहीं देना है, तभी आप भाजपा को रोक सकते हैं। वीडियो में खादिम सरवर चिश्ती मुस्लिमों को अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम कौम को अब सारे कार्य अपने स्तर पर करने होंगे। अपने कॉलेज, अपने हॉस्पिटल, अपनी यूनिवर्सिट और अपना मीडिया हाउस।
कहा-मुस्लिमों पर बढ़े हैं अत्याचार
खादिम चिश्ती ने बयान में कहाकि मुस्लिमों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और उनको हवा दी जा रही है। वीडियो में खादिम यह भी कह रहे हैं कि ऐसा नहीं है कि मोदी मुसलमानों के खिलाफ नफरत लेकर आए हैं। लेकिन हां, उनके आने के बाद इस नफरत को बढ़ावा मिला है।