राज्य

खैरागढ़ उपचुनाव : सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

राजनांदगांव
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 के मतगणना के लिए राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में आज रिहर्सल हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने पुलिस कप्तान संतोष सिंह के साथ मतगणना स्थल का अवलोकन किया एवं वहां उपस्थित मतगणना के सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात 16 अप्रैल को मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से राज्य बीज विकास निगम के गोदाम में प्रारंभ होगा। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 6 बजे से ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। सबसे पहले डाक मतपत्र की गणना की जाएगी। उसके पश्चात ईव्हीएम से गणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। मतगणना हाल में ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के पास जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रानिक उपकरण जिसमें आडियो, वीडियो, विजुवल लिया जा सकता है, प्रतिबंधित रहेगा। 14 टेबल में 2 कर्मचारी एवं एक माईक्रो आॅब्जर्वर रहेंगे। 21 राउंड में मतगणना पूरी होगी। उन्होंने कहा सुरक्षा की व्यापक तैयारी कर ली गई है।

स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर ली गई है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग आॅफिसर  लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button