मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति, सड़कों पर जगह-ज्गह डामरीकरण

बिलासपुर
शहर में एक बार फिर उबाड़-खबाड़ सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। लेकिन काम गुणवत्ताविहीन हो रहा है। सड़क पर डामर व गिट्टी की बेहद पतली परत चढ़ाई जा रही है, जो कुछ ही दिनों में उखड़ रही है। सड़क मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
अमृत मिशन के तहत शहर की मुख्य मार्गों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के बाद कई सड़कों की मरम्मत सही ढंग से नहीं की जा रही है। ऐसे में कुछ ही में ज्यादातर सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क उबड़ खाबड़ भी हो गई है। अब नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देश में रोड रेस्टोरेशन व सड़क मरम्मत शुरू कर दी गई है। ऐसे में सड़कों पर जगह-ज्गह डामरीकरण किया जा रहा है। लेकिन काम स्तरविहीन हो रहा है ।
मरम्मत के नाम पर बेहद पतली सड़क बनाई जा रही है। गाड़ियों चलने पर कुछ ही दिनों में सड़क उखड़ जाएगी। गुणवत्ता विहीन निर्माण के बाद भी इस ओर निगम के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । इससे सड़क मरम्मत सिर्फ थूक पालिश साबित हो रही है। हालांकि नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने की हिदायत दी है। अन्यथा पेनाल्टी लगाने के साथ ही दोबारा सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।
इन सड़कों का हो रही मरम्मम
पीजीबीटी कालेज क्षेत्र, शांति नगर, व्यापार विहार, चांटीडीह, मंदिर चौक क्षेत्र में कांक्रीट रेस्टोरेशन का कार्य हो चुका है। इसके अलावा कुदुदंड और अज्ञेय नगर में कार्य जारी है और कुम्हार पारा तथा मेडिकल काम्प्लेक्स में सड़क मरम्मत चल रही है । आने वाले दिनों में तिफरा और सरकंडा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की जानी है। इन क्षेत्रों में कई सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।