अपह्त बच्चे को विमान से लाया गया,मां-बाप के सुपुर्द
रायपुर। पल-पल गुजरे 10 दिन से अधिक का समय अपने मासूम बच्चे को देखकर आंसू रोक नहीं पाये,मां-बाप और बच्चे को रोते देखकर मौजूद लोग भी भावुक हो गए। पुलिस देहरादून से 10 दिन बाद अपहरणकतार्ओं के चंगुल से छुड़ाकर के मासूम को रायपुर लेकर पहुंची। तीन साल के मासूम सुभाष सोनवानी को देहरादून से विमान से लाया गया। सोमवार को बच्चे को उसकी मां-बाप को सौंपा गया। मां को देखते ही बच्चा गोद में चला गया और वह रोने लगा। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें सड़क के रास्ते लाया जा रहा है। दो आरोपी इरफान और सलीम अहमद को देहरादून और शेरखान को इटारसी से गिरफ्तार किया गया।
रायपुर शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर से अपहृत तीन वर्षीय बालक सुभाष को पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से सुरक्षित बरामद कर लिया है। वहां से दो आरोपितों को भी दबोचा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपित को मध्य प्रदेश के इटारसी में चलती टे्रन से पकड़ा है। तीनों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता लेकर मामले का राजफाश किया था।