राज्य

रिसामा – गुंडरदेही स्टेशन के मध्य समपार फाटक -परसदा 6 से जनवरी 14 तक बंद रहेगा

रायपुर
रायपुर रेल मंडल में रिसामा – गुंडरदेही स्टेशन के मध्य स्थित समपार फाटक कमांक ष्ठष्ठ-24 कि.मी. 893 / 15-16 (परसदा फाटक) में स्थित है, उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस हेतु यह समपार  6 से 14 जनवरी तक प्रत्येक दिन अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा जिसके कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन नही हो पायेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है। इस समपार फाटक से गुजरने वाले यातायात को डी. डी- 27 किमी. 896 / 14-15 (देवरी फाटक) से वैकल्पिक रूप से पास किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button