राज्य
साहित्यकार व पत्रकार लीलाधर मंडलोई वसुंधरा सम्मान से होंगे सम्मानित
रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार लीलाधर मंडलोई को वसुंधरा सम्मान से सम्मानित करेंगे। मंडलोई को यह सम्मान मुख्यमंत्री द्वारा 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा सम्मान स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में प्रदान किया जाता है। उनकी 46वीं पुण्यतिथि पर आयोजित वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 22वां आयोजन है। इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान निधि प्रदान की जाती है। इसका आयोजन संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन लोक जागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।