राज्य
चंदखुरी में मानस गान महोत्सव आज
रायपुर
मां कौशल्या जन्मभूमि सेवा संस्थान और नगरवासी चंदखुरी की ओर से रविवार को मानस गान महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थान के प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगी। जहां जय भोले मानस मंडली खोरपा, रायपुर की प्रस्तुति होगी।