ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु बैठक 11 मई को
कोरबा
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक रखी गई है। कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न खेल संघ, शिक्षा विभाग के व्यायाम अनुदेशक, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल से जुड़े व्यक्ति तथा क्रियाशील संस्थाएं भाग लेंगी।
खेल प्रशिक्षण शिविर जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त विकासखंड मुख्यालयों में भी आयोजित किए जाएंगे। शिविर के लिए खेलों का चयन जिला स्तर पर उपलब्ध प्रशिक्षकों और खेल मैदान की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा गौरतलब है कि गर्मियों को देखते हुए 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का मूल उद्देश्य नौनिहालों के मन में खेल भावना जगा कर उन्हें खेल की दिशा में आगे बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों को खेल की बारीकियां भी समझाई जाएंगी, ताकि वे खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।