पांच डिग्री लुढ़का पारा, बारिश ने बढ़ाई गलन, एक-दो दिन में तेज होगी शीतलहर
लखनऊ
दो दिन से हो रही बारिश से लखनऊ पारा लुढ़क गया। इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों की बारिश की संभावना खत्म हो गई है। अब गुरुवार से बादल छाए रहेंगे। सुबह शाम कोहरा रहेगा। हल्की हवाएं चलेंगी। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और गलन के साथ शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ेंगी।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ में मंगलवार को 9.6 और बुधवार को 0.4 मिमी बारिश मिलाकर दो दिनों में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके पहले के सालों में भी दिसंबर में बारिश होती रही है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ीं है। बुधवार को प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दिन में लखनऊ का तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
गेहूं-आलू की फसल के लिए वरदान
दो दिनों से हो रही बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है। आलू के लिए कोई खतरा नहीं है। हल्की बारिश फसल के लिए लाभदायक है। इसी तरह गेहूं के लिए बारिश और तमामान का गिरना वरदान साबित हुआ है। किसान को इसका बेसब्री से इंतजार था। उप निदेशक (कृषि) डॉ सीपी श्रीवास्तव बताते हैं कि बीते आठ दिनों से तापमान में कमी न आना, चिंता का विषय बन गया था। किसानों को पहली व दूसरी सिंचाई भी करनी थी। बारिश और तापमान गिरने से अब गेहूं तेजी से बढ़ेगा। सिंचाई की चिंता भी दूर हो गई है। दलहनी फसलों में एक ही पानी की जरूरत थी, वह पानी मिल गया। अब मसूर और चना दोनों फूलेंगे। सब्जियों में भी इस बारिश से कोई नुकसान नहीं है। मेथी, पालक, बैगन, सेम, पत्ता व फूल गोभी, टमाटर के लिए भी फायदेमंद है। गोसाईंगंज के बसरहिया गांव निवासी किसान हरिनाम सिंह वर्मा ने बताया कि बारिश और हवाओं से फूल वाली फसल जैसे सरसों, मटर को नुकसान होगा।