राज्य
मिक्की मेहता हत्याकांड-मुकेश गुप्ता व अन्य को नोटिस, हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह में मांगा जवाब

बिलासपुर
राज्य के चर्चित मिक्की मेहता हत्याकांड मामले में छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि मिक्की मेहता की 7 सितंबर 2001 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी मां श्यामा मेहता ने प्रकरण की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्यायिक मजिस्टे्रट रायपुर की कोर्ट में आवेदन लगाया था। जो कि 23 फरवरी 2017 को खारिज हो गया था। इसके बाद श्यामा मेहता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस अरविंद चंदेल की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी मुकेश गुप्ता तथा अन्य लोगों को नोटिस जारी जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।