राज्य
मंत्री भगत ने सीतापुर के देवगढ़ में भोजन विषाक्तता के मामलों का लिया संज्ञान
अंबिकापुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं उपभोक्ता संरक्षण व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ में भोजन विषाक्तता के मामले सामने आए हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की। साथ जिले के अन्य अधिकारियों से भी बात कर उन्हें पीड़ितों से मिलकर वस्तुस्थिति पता करने का निर्देश दिया।
विकासखंड सीतापुर के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ में कुछ ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। मंत्री अमरजीत भगत को बताया गया कि यह भोजन विषाक्तता का मामला है। गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत उस वक्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। वे उत्तर प्रदेश में रहते हुए भी लगातार अपने क्षेत्र के संपर्क में बनाए हुए थे।