राज्य
मंत्री भगत ने सड़क पर बेसुध पड़े मरीजों को स्वयं के गाड़ी से पहुँचाया अस्पताल
रायपुर। रविवार की रात में धमधा के पास सड़क पर तीन व्यक्ति घायलावस्था में मिले, जिन्हें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया, और मानवता का परिचय दिया। तीनों व्यक्तियों को जब धमधा स्वस्थ केंद्र लेजाया गया वहां डॉक्टर ने उन्हें गंभीर इलाज हेतु रायपुर रेफर करने की सलाह दी।
इसके पश्चात मंत्रीजनों ने अविलंब स्वयं अपने वाहन सुविधा से सड़क मार्ग से रायपुर लेकर गए ताकि उन्हें बेहतर और तत्काल उपचार मिल सके। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ईश्वर से मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साध ही आपसे भी अनुरोध है कि सड़क पर सावधानी से चलें, अगर कोई दुर्घटना का शिकार हो गया हो तो उसकी सहायता अवश्य करें।