सड़क निर्माण कार्यों का मंत्री डहरिया ने किया शुभारंभ
रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर के जिले के आरंग विकसखण्ड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में सड़कों के विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, सीसी रोड, डामरीकरण सहित अन्य सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की लागत करीब 34 करोड़ 41 लाख रूपए से ज्यादा है।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने आरंग विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जिन सड़कों के निर्माण कार्यों की शुरूआत की, इनमें 5 करोड़ 51 लाख की लागत से नरदहा खपरी मार्ग निर्माण का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इसी तरह से 6 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत से धनसुली मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य, एक करोड़ 99 लाख की लागत से छतौना (नकटा) आंतरिक सीसी रोड़, 7 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत से बकतरा-नकटा मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण तथा 12 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से रीवा में जनौद मार्ग निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला, पंचायत रायपुर की अध्यक्ष, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन, कोमल साहू सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।