बीजापुर से मन्चेरियाल तक चलने वाली अन्तर्राजिय बस सेवा को विधायक ने दिखाया हरी झंडी
बीजापुर
जिला मुख्यालय के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने बीजापुर से मन्चेरियाल तक चलने वाली तेलंगाना राज्य परिवहन की बस को रविवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य परिवहन की यह बस सुबह 07 बजे बीजापुर से रवाना होकर मद्देड, भोपालपटनम, आसरेली, सिरोंचा और चेन्नूर होते हुए 11 बजे मन्चिरियाल पहुंचेगी। वहीं मन्चिरियाल से शाम 04 बजे रवाना होकर रात 09 बजे बीजापुर पहुंचेगी। इस बस सेवा के प्रारम्भ होने से जिले से तेलंगाना और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी। इस बस के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कलेक्टर बीजापुर राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ रवि साहू, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य, सहित जिला मुख्यालय •े गणमान्य नागरिक व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।