सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा में रायपुर व कोटा क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए विधायक उपाध्याय
रायपुर
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान रोजाना विभिन्न वार्डो में दौरा कर रहे है। आज कोटा एवं रायपुरा में दौरा कर स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओ को लेकर बोरे-बासी खाने के बाद वार्ड दौरे की शुरुआत की। इस दौरान लोगों ने स्थानीय स्तर पर अपनी मूलभूत समस्याएं बताई,विधायक ने तत्काल ही निगम के अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने निर्देशित किया। सफाई व पानी की समस्या इस क्षेत्र के लोगों ने बताई। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की समाधि पर भी पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। लोगों से गर्मी के दौरान रोज बोरे बासी खाने की गुजारिश भी विकास ने की और बताया कि किस प्रकार गुणकारी है बोरे बासी। वैसे हम सब छत्तीसगढिय़ा पहले से ही बोरे बासी खा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल के लिए उन्होने साधुवाद दिया।