सास और जेठानी ने मिलकर गायब कर दिया छोटी बहू के जेवरों वाला बक्सा, पुलिस ने ऐसे खोला राज
फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद के नारखी के लतीपुर गांव में एक घर से लाखों रुपये के जेवरात से भरे हुए बक्से को पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। पहले दिन से ही पुलिस को घर की महिलाओं पर शक था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो चचिया सास ने सच कबूल लिया। घर की बड़ी बहू ने इसमें मदद की थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
लतीपुर निवासी मुन्नेश पाल सिंह के छोटे बेटे ओमवीर की पत्नी के कमरे से दो मई को बक्सा चोरी हुआ था। इसमें लाखों के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी थी। परिजनों को चोरी की वारदात की जानकारी उस वक्त हुई, जब सुबह परिजन ऊपर से नीचे आए। कमरे का ताला खुला था और बाहर का दरवाजा भी तोड़े जाने के निशान नहीं थे। ऐसे में पुलिस को भी शक था चोरी में किसी परिचित का हाथ है।
प्रभारी निरीक्षक नारखी प्रदीप कुमार और एसआई अजित मलिक ने इस मामले में पूछताछ की तो शक बड़े बेटे की बहू रानी पर गया। सास ने बताया कि वह छोटी बहू के साथ नीचे ही सोती थी, लेकिन उस दिन बड़ी बहू गर्मी ज्यादा होने की बात कहकर जबरन ऊपर ले गई। रात में बड़ी बहू ने बच्ची के लिए दाल निकालने के नाम पर नीचे की चाबी भी मांगी थी।