27 एवं 28 अप्रैल को बैकुण्ठपुर में मुस्कान कैम्प का होगा आयोजन
कोरिया
कटे-फटे होंठ, तालु, क्लबफुट की समस्या से पीड़ित बच्चों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल के तहत जिले में मुस्कान कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में चिरायु दल के द्वारा कटे-फटे होंठ, तालु, क्लबफुट की समस्या से पीड़ित बच्चों को चिन्हांकित करने के लिए सर्वे किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंतर्गत क्लेफ्ट लिप, पैलेट (कटे फटे होट एवं तालू) एवं क्लब फूट (टेड़े मेड़े पैर) की विकृति के उपचार एवं सर्जरी हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में जिला चिकित्सालय एवं विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
शिविर में ख्यातिप्राप्त प्लास्टिक सर्जन डॉ. विकास शर्मा तथा प्लास्टिक एवं बर्न सर्जन डॉ. शशिकांत साहू के द्वारा जांच एवं सर्जरी की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले शिविर में जिले में चिन्हांकित बच्चों को इलाज की सरल सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
’जिले में 12 दल हैं कार्यरत, चिरायु योजनांतर्गत 41 बीमारियों का हो रहा इलाज’
जिला में सभी विकासखण्डों में वर्तमान में 12 चिरायु दल कार्यरत है। प्रतेयक चिरायु दल में 01 आयुष मेडिकल ऑफिसर पुरूष,01 मेडिकल ऑफिसर महिला, 01 फार्मशिस्ट, 01 एएनएम एवं 01 लैब टेक्नीशियन कार्यरत हैं। चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत 05 कैटेगरी में 41 बीमारियों का उपचार किया जाता है। योजना के तहत बच्चों की निःशुल्क हेल्थ स्क्रीनिंग, उपचार तथा सर्जरी किया जाता है।