राज्य
नारायण चंदेल बने नेता प्रतिपक्ष
रायपुर
प्रदेश भाजपा में अध्यक्ष बदले जाने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी बदले जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। इस बीच धरमलाल कौशिक को दिल्ली बुलावा भी हुआ। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरदेंश्वरी आज सुबह रायपुर पहुंची और पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक ली। जिसमें उन्होने विधायकों से रायशुमारी तो ली लेकिन नाम दिल्ली से ही तय था जिसकी घोषणा कर विधायकों की सहमति ले ली गई। धरमलाल कौशिक की जगह अब जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल को छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। हालांकि दौड़ में और भी नाम थे लेकिन जातिगत समीकरण को साधने के लिहाज से चंदेल को यह जिम्मेदारी दी गई है,हालांकि कि वे वरिष्ठ विधायक भी है। विधानसभा में भाजपा शासनकाल के दौरान उपाध्यक्ष भी रहे हैं। राज्यपाल रमेश बैस के साथ उनकी रिश्तेदारी भी है।