राज्य
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को होगा
रायपुर
आगामी 14 मई 2022 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसमें खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बंटवारे, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दण्ड प्रक्रिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेन्ट कन्ट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामले के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले संम्मिलित और चिन्हांकित कर निराकरण किया जाना है।