राज्य

छत्तीसगढ़ युवा चेम्बर के नये पदाधिकारियों ने प्रथम बैठक में दिया आपसी परिचय

रायपुर
छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा चेम्बर की प्रथम बैठक चेम्बर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में युवा चेम्बर की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आपसी परिचय दिया। युवा चेम्बर प्रभारी जय ननवानी, नीलेश मूंधड़ा, वैभव सिंहदेव ने बताया कि युवा चेम्बर की प्रथम कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कोविड की वजह से नहीं हो पाई थी जो आज आहूत हुई। युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने युवा चेम्बर के नवनियुक्त पदाधिकारियों को चेम्बर के इतिहास से अवगत कराते हुए चेम्बर की उपलब्धियों की जानकारी दी।

उद्बोधन की कड़ी में युवा चेम्बर सह प्रभारी नीलेश मूंधड़ा  जी द्वारा चेम्बर की कार्यशैली तथा विभिन्न जोनों में कार्य का विभाजन कर जिम्मेदारियां दी गई। शंकर बजाज ने बताया कि वर्तमान में जीएसटी कंप्लायंस, ई-कामर्स तथा आनलाइन व्यापार अब ज्यादतर युवा व्यवसाय कर रहे हैं उन युवाओं की समस्याओं को चेम्बर के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिये।

युवा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम युवा चेम्बर के माध्यम से छत्तीसगढ़ चेम्बर को नई उंचाइयों तक लेकर जायेंगे। किसी भी संगठन की शक्ति उनके संख्या पर निर्भर करती है इसलिये हम ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को चेम्बर से जोड़े। हमें चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष पारवानी जी के द्वारा दिये गये दायित्वों का शत् प्रतिशत निर्वहन करना है एवं व्यापारिक हित में कार्य करते हुए आगे बढ?ा है। युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी ने कहा कि चेम्बर व्यापारियों का मंदिर है हमें नि:स्वार्थ भाव से व्यापारियों की सेवा करनी है और संगठन की शक्ति में अहंकार को पनपने नहीं देना है।

युवा चेम्बर द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उत्तम चंद गोलछा, आईटी सेल प्रभारी कैलाश खेमानी, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी एवं विकास आहूजा, चेम्बर उपाध्यक्ष टी.श्रीनिवास रेड्डी, हीरा माखीजा आदि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आगे चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल ने अपने उजार्वान उद्बोधन से चेम्बर के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए नवनियुक्त युवा चेम्बर के पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु आग्रह किया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें गर्व होना चाहिये कि चेम्बर की 63 वर्ष की यात्रा में आज चेम्बर का एक अलग ही स्वरूप है। युवा चेम्बर के पदाधिकारियोंं से हमें बहुत सारी अपेक्षायें हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगठित टीम के सदस्य किसी न किसी रूप में व्यापार या समाज में सेवायें दे चुके होंगे इसी वजह से वे युवा चेम्बर का हिस्सा है। उन्हें इस मंच के माध्यम से प्रदेश स्तर पर व्यापारियों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button