राज्य
बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षा को लेकर नया आदेश
रायपुर
कोरोना के तीसरी लहर का असर अब स्कूली शिक्षा पर भी दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी पर्यर्वेक्षक बुलाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। संस्था स्तर पर ही अब प्रेक्टिकल परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है वह भी कोरोना गाइड लाइन पूर्णत: पालन करते हुए सीमित संख्या में ही परीक्षार्थियों को बुलाकर पूरा करना है। पहले 31 जनवरी प्रेक्टिकल की तारीख नियत की गई थी लेकिन अब उन तारीखों में भी छूट दे दी गई है मतलब 31 जनवरी के बाद भी प्रेक्टिकल होंगे। उक्त आदेश कोविड – 19 महामारी के मद्देनजर सभी स्कूलों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल के द्वारा जारी किया गया है।