राज्य

कोरिया जिला टीबी नियंत्रण (उन्मूलन) में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक सर्टिफिकेट के लिये नामांकित

कोरिया
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत वर्षो (2015 से 2021) के कार्याे एवं परफॉरमेंस के आधार पर सब नेषनल सर्टिफिकेशन आॅफ प्रोग्राम टूवर्डस टीबी फ्री स्टेटस के तहत कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक सर्टिफिकेट के लिये नामांकित किया गया है।

इसके अंतर्गत आईसीएमआर, सेन्ट्रल टीबी डिविजन एवं राज्य कार्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं डब्ल्यूएचओ टीम के द्वारा एसएनसी सर्वे, भौतिक सत्यापन व ग्रुप परिचर्चा साक्षात्कार, मापदण्डों को आधार मानते हुये अंतिम रैंकिग की जायेगी। इस हेतु केन्द्र एवं राज्य की टीमों के द्वारा सर्वे के दौरान जिले का भ्रमण किया जावेगा।

सेन्ट्रल टीबी डिविजन द्वारा सर्वे हेतु नामांकित ग्राम व वार्ड जनकपुर में ग्राम पोडी एवं दुधासी, मनेन्द्रगढ में ग्राम पाराडोल एवं खोगापानी के वार्ड नं 02, बैकुण्ठपुर के ग्राम डबरीपारा व शिवपुर के वार्ड नं 02, सोनहत में ग्राम कर्री एवं तर्रा व खडगवां के ग्राम आमाडांड व चिरमिरी के वार्ड नं 26 व आसपास क्षेत्रों में सर्वे का कार्य वॉलेंटियरों की 10 टीम द्वारा कुल 30 मरीज खोजे जाने हैं। इसके लिए 10,000 हजार घरों का सर्वे तक किया जायेगा जिस हेतु 19 फरवरी 2022 को कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन में व मुख्य कायार्पालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में डॉ0 रामेश्वर शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में डॉ. ए. के. सिंह जिला क्षय अधिकारी जिला कोरिया के समन्वय से एवं सुश्री रंजना पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक व निशांत मेश्राम राज्य नोडल अधिकारी के सहयोग से सर्वे कार्य कराया जा रहा है। अब तक 824 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 3122 में से 2805 लोगों ने भाग लिया। इनमें से 27 लोग सप्टम के लिए योग्य पाए गए। 23 लोगों का अब तक टेस्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button