समाजवादी पार्टी से नहीं बनी बात? UP में सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP; 215 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार
लखनऊ
आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 215 के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है। आप ने चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत विफल होने के बाद सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पार्टी ने नोएडा और गाजियाबाद की एक सीट को छोड़कर सभी एनसीआर जिलों में अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया है। मालूम हो कि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ दो एनसीआर जिले हैं।
सिंह ने कहा, 'गाजियाबाद में लोनी सीट से आप के उम्मीदवार डॉ सचिन शर्मा जबकि साहिबाबाद सीट से डॉ छवि यादव को मैदान में उतरेंगे। वहीं, महेश त्यागी मुरादनगर से और मोदीनगर से हरेंद्र शर्मा हमारे उम्मीदवार होंगे। गाजियाबाद सीट के लिए हमने अभी तक कोई नाम नहीं तय किया है। उन्होंने आगे कहा, 'नोएडा की तीन विधानसभा सीटों पर पंकज अवाना नोएडा सीट से, दादरी सीट से संजय चेची और जेवर सीट से पूनम सिंह उम्मीदवार होंगे।'