अब कोरोना टीके से नहीं रहेगा कोई वंचित, 22 फरवरी को पंचायतों में सभा बुलाकर होगा टीकाकरण
पटना
बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर 22 फरवरी को सभी पंचायतों में आमसभा आयोजित कर टीकाकरण किया जाएगा। इसके पूर्व 14 से 19 फरवरी के बीच सभी वार्डों में वार्डवार आमसभा कर टीके लगेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिलों के डीएम और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस संबंध में नौ फरवरी को पृष्ठ संख्या-एक पर ‘बिहार में ग्राम सभा लगाकर किशोरों और बुजुर्गों को टीका’ शीर्षक से प्रकाशित की थी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत ने शनिवार को जारी निर्देश में कहा कि राज्य में विभिन्न आयुवर्ग के व्यक्तियों को कोरोना टीका दिया जा रहा है। इसी क्रम में 15 से 18 वर्ष के किशोरों और टीके की दूसरी खुराक ले चुके व्यक्तियों को नौ माह या 39 सप्ताह बाद बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यक संख्या में टीके व सीरिंज इत्यादि की व्यवस्था कर पर्याप्त संख्या में टीकाकरण दल का गठन कर लिया जाए।
वार्डसभा आयोजन को लेकर निर्देश
विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार समुदाय स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान को सुदृढ करने को लेकर वार्ड स्तर पर 14 से 19 फरवरी के बीच आम सभा का आयोजन किया जाए। इसके लिए राज्य स्तर पर पंचायतीराज संस्थानों के नए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का संबंधित वार्ड में दिनवार कार्ययोजना के अनुसार वार्ड सभा का आयोजन कराकर बैठक के दिन ही एक टीकाकरण टीम द्वारा कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमानुसार टीकाकरण कराया जाए। 15 से 18 वर्ष के किशोर/किशोरियों के टीकाकरण के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे। वहीं, 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों एवं बूस्टर डोज से वंचित व्यक्तियों को भी प्रोत्साहित कर उन्हें टीका दिया जाए।