राज्य

BRD में बढ़ती जा रही मरीजों की तादाद, रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी Covid का चल रहा इलाज

 गोरखपुर

कोरोना के वायरस में म्यूटेशन ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया। इसके कारण जांच में मरीज संक्रमित नहीं मिल रहे हैं। जबकि मरीजों में लक्षण कोरोना के ही है। इतना ही नहीं तीनों मरीजों के चेस्ट के सीटी स्कैन और एक्सरे की रिपोर्ट भी कोविड संक्रमण की तस्दीक कर रही है। इसके बावजूद एंटीजन और आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव रहा रहा है।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड के संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते एक पखवारे में कोविड के लक्षण वाले 17 मरीजों को वार्ड में भर्ती किया गया। इनमें कोविड के सामान्य सभी लक्षण मिल रहे हैं। मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन का लेवल कम मिल रहा है। चेस्ट का सीटी स्कैन और एक्सरे कराने पर संक्रमण के धब्बे मिल रहे हैं। इसके बावजूद इनकी आरटीपीसीआर और एंटीजन की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। डॉक्टरों ने इस पर चिंता जाहिर की है। साथ ही मरीजों को सलाह दी है कि ऐसे मरीज चेस्ट सीटी स्कैन कराकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
जांच को गच्चा दे रहा म्यूटेट वायरस

बीआरडी मेडिकल कालेज के माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि तीनों संदिग्ध मरीजों के रिपोर्ट का निगेटिव आना अचरज भरा है। सभी में क्लीनिकल लक्षण मिले। उनमे से सिर्फ एक किशोर संक्रमित मिला। वह एचआईवी संक्रमित था। माना जा रहा है कि ऐसा वायरस में म्यूटेशन की वजह से हो सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड वायरस में म्यूटेशन लगातार हो रहा है। इसके कारण कुछ म्यूटेशन जांच किट की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। ऐसी आशंका है कि कम लोड वाले वायरस को किट ट्रेस नहीं कर पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button