कृषि विवि में सोमवार से लगेंगी आॅफलाईन कक्षाएं
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित समस्त पाठ्यक्रमों (स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी.) की कक्षाएं आगामी आज से आॅफ लाईन माध्यम से संचालित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निदेर्शों के परिपेक्ष्य में यह निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय के निदेशक शिक्षण द्वारा जारी आदेश के अनुसार चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आॅफ लाईन माध्यम में आयोजित की जाएंगी। विभिन्न विषयों का सिलेबस पूर्ण करने के लिए नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को भी सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाएं लगाई जाएंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने इस संबंध में बताया कि विषयवार सिलेबस के पूर्ण होने की जानकारी अधिष्ठाता, प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों द्वारा निदेशक शिक्षण को भेजी जाएगी जिसके उपरान्त विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समय सारणी जारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में स्नातक छात्रों के लिए जारी मिड टर्म टाईम टेबल एवं स्नातकोत्तर एवं पी-एच.डी. छात्रों के लिये जारी अंतिम सैद्धांतिक परीक्षाओं के टाईम टेबल को निरस्त कर दिया गया है।
21 फरवरी के पूर्व आॅन लाईन माध्यम से ली गई कक्षाएं एवं परीक्षाएं मान्य होगी। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालय कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड-लाईन का पालन करते हुए शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित करेंगे।