ओमप्रकाश राजभर के पास हैं हथियार और एंबेसडर कार
गाजीपुर
गाजीपुर में विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों की तरफ से पर्चा दाखिल किया गया। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सिबगतुल्लाह अंसारी और सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर के पास नकदी ज्यादा नहीं है लेकिन लाइसेंसी असलहे हैं जबकि सुनीता सिंह लाखों की संपत्ति की मालकिन हैं।
सिबगतुल्लाह अंसारी के पास एक लाख 75 हजार तथा उनकी पत्नी जौहर फातिमा के पास एक लाख नगद है। इसके अलावा उनके पुत्रों सुहेब के पास डेड़ लाख, सलमान के पास एक लाख तथा सहर अंसारी के पास 75 हजार है। पूर्व विधायक के एक बैंक खाते में 1066973, दूसरे खाते में 1943638, तीसरे खाते में 632172 तथा उनकी पत्नी के एक खाते में 285 जबकि दूसरे में 5398 रुपये जमा हैं।
इनके पास एक सफारी वाहन तथा पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के आभूषण तथा पांच सौ ग्राम चांदी के बर्तन हैं। सिबगतुल्लाह अंसारी के पास 300 बोर की लाइसेंसी राइफल, डीबीबीएल गन, रिवाल्वर 357 बोर है। जिलाधिकारी द्वारा तीनों शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर मुहम्मदाबाद कोतवाली में जमा करा लिया गया है।
पुत्र सुहेब के पास तीन सौ बोर की राइफल एवं कारतूस है जिसके लाइसेंस को डीएम द्वारा निरस्त कर मुहम्मदाबाद कोतवाली में जमा करा दिया गया है। जहूराबाद से सुभासपा प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर के पास 75 हजार, पत्नी तारामनी के पास 55 हजार, पुत्र अरविंद के पास 70 हजार तथा अरुण के पास 65 हजार नगद है।
ओमप्रकाश के एक बैंक खाते में 3379, दूसरे खाते में 80072 तथा तीसरे खाते में 2688828 तथा पत्नी के एक खाते में 194878, दूसरे में 1661 तथा पुत्र अरविंद के एक खाते में 2972, दूसरे में 135548, तीसरे में 58647 तथा चौथे में कोई राशि नहीं है। पुत्र अरुण के एक खाते में 16666, दूसरे में 221927, तीसरे में 30571, चौथे खाते में 333400 रुपये जमा है।
ओमप्रकाश राजभर के पास एक एंबेसडर कार, सोने की 30 की चेन, सोने की छह अंगूठी है। जबकि पत्नी के पास सोने की तीन चेन, सोने का चार झुमका, चार कंगन है। पुत्र अरविंद के पास दो सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी तथा छोटे पुत्र अरुण के पास दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी है।
ओमप्रकाश के पास 95 हजार की रिवाल्वर तथा पुत्र अरविंद एवं अरुण के पास एक-एक पिस्टल है। जमानिया से भाजपा की उम्मीदवार विधायक सुनीता सिंह के पास एक लाख 26 हजार 710, पति परीक्षित सिंह के पास 520280 नगद है। सुनीता के एक खाते में 303236.87, दूसरे खाते में 15 हजार, तीसरे खाते में 15 हजार तथा अन्य खातों में 5338 एवं 11608 तथा 6988 रुपये जमा है।
उनके पति के एक खाते में 83756.92, दूसरे में 2543999.94, तीसरे खाते में शून्य, चौथे खाते में 12011900 रुपये जमा है। सुनीता सिंह के पास तीन सफारी तथा उनके पति के पास दो डंपर, एक फारच्यूनर, एक जीप, एक एक्सेंट, एक सफारी, चार जेसीबी वाहन तथा एजेक्स मशीन है। सुनीता के पास 498.069 ग्राम सोना तथा 2.01 कैरेट हीरा, पति के पास 35.069 ग्राम सोने के आभूषण है।