सीएम योगी के आदेश पर यूपी में 72 घंटे के अंदर धर्मस्थलों से उतारे गए 11 हजार लाउडस्पीकर, 35 हजार की कम कराई गई आवाज
लखनऊ
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के निर्देश पर धर्मस्थलों में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए बजाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को शाम तक 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि धर्मस्थलों पर लगे 35221 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई।
मुख्यमंत्री की पहल पर सबसे पहले श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसके बाद गोरखपुर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई थी। मुख्मंत्री ने निर्देश दिए थे कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है और इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए। 25 अप्रैल को गृह विभाग ने हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 के आदेश का हवाला देते हुए शासनादेश जारी किया।