राज्य

आगजनी में एक महिला की मौत.., बचाव कार्य में लगे पुलिस अफसर संतलाल झुलसे

कुनकुरी
जशपुर जिले के कुनकुरी शहर में शार्ट सर्किट से भीषण आगजनी की घटना हुई है। पूजा प्लाईवुड में लगी आग  से वैसे तो काफी नुकसान होने की खबर हैं फिर भी आग की लपटों से घर के अंदर रखे महत्वपूर्ण कागजात,जेवरात,नगदी को बचाने में  पुलिस इंस्पेक्टर संतलाल आयाम झुलस गए हैं, इनकी जांबाजी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। बंग परिवार लोगों की जान बचाने के साथ ही घर की कीमती चीजों और आसपास के घरों तक आग पहुंचने से रोकने के लिए अपनी टीम के साथ भरसक प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल आज सुबह 3 बजे श्यामसुंदर बंग के मकान में आग लगी। जिसे देखकर बाहर सो रही केयरटेकर ने सबको जगाया और दो बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला लेकिन मृतिका रचना बंग के कमरे में धुंआ भरने और फिर आग की लपटें उठने से उसे निकाल नहीं पाए और दिव्यांग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में श्यामसुंदर बंग ने घर के सभी लोगों को जगाकर बाहर निकाला और आसपास के लोगों को भी जगाया। घटना की सूचना जैसे ही एसपी विजय अग्रवाल को मिली उन्होंने तत्काल अग्निशमन वाहन जशपुर से रवाना किया और कुनकुरी समेत आसपास के थानों  से पुलिस बल को भी रवाना किया। इधर आग ने अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया था। दोनों दुकानों में सामान जल रहे थे।

हार्डवेयर साइड पेंट, थिनर के डिब्बे फुट रहे थे। इसी बीच दुलदुला थाने के इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एसपी विजय अग्रवाल ने मकान के पिछले हिस्से से टीम लेकर अंदर जाने कहा,इंस्पेक्टर संतलाल आयाम  हेलमेट पहनकर पानी की बौछारों के साथ आरक्षक जितेंद्र गुप्ता व स्थानीय युवक खत्री के साथ जलते हुए मकान में घुसे और आग को बढ?े से रोका।  इस घटना में इंस्पेक्टर के हाथ झुलस गए हैं। हम आपको यह भी बता दें कि इस आगजनी को रोकने के अभियान में जांबाज इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन एंड बेस्ट पुलिस स्टेशन अवार्ड के लिए चुना गया है।आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है कितनी की क्षति हुई इसका आकलन नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button