नाईट एक्सप्रेस व पैसेंजर का संचालन 12 तक स्थगित
जगदलपुर
नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह 11 जून तक मनाये जाने के एलान के बाद बस्तर संभाग में किरंदुल तक चलने वाली यात्री ट्रेन विशाखापट्टनम-किरंदुल नाईट एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल जाने वाली पैसेंजर का संचालन 12 जून तक स्थगित रहेगा।
ईको रेलवे प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार ईको रेलव के सीपीटीएम द्वारा जारी आदेश में विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल तक आने वाली नाईट एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल जाने वाली पैसेंजर का संचालन 12 जून तक स्थगित रहेगा। किरंदुल और दंतेवाड़ा सेक्शन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में इस दौरान यात्री ट्रेन की सहूलियत नहीं मिल पाएगी। विदित हो कि दक्षिण बस्तर के कई ऐसे स्थान हैं जहां रेलवे ट्रैक घने जंगलों के बीच है, ऐसे में रेलवे हमेशा से नक्सलियों का सबसे आसान शिकार रहा है। दर्जनों बार लौह अयस्क की ढुलाई कर रही मालगाडि?ों को हथियारबंद नक्सली निशाना बना चुके हैं। कई बार तो नक्सली रेलवे स्टॉफ से लूटपाट और मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं।