कलेक्टर के निर्देष पर 16 फरवरी को ओरछा में विषेष षिविर का आयोजन
नारायणपुर
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंषी के निर्देष पर विकासखण्ड ओरछा अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण एवं शासन की योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किए जाने हेतु 16 फरवरी को प्रात 11.00 बजे से ग्राम ओरछा में कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जनदर्शन के दौरान आवेदनों के निराकरण के साथ विशेष रूप से शिविर भी लगाए जाएंगे। षिविर में जरूरतमंद ग्रामीणों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, नवीन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में त्रुटि सुधार, नवीन राशन कार्ड, श्रमिक का पंजीयन, सिलाई मशीन वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरण की स्वीकृति एवं वितरण, जनधन खाता खोलना, सब्जी मिनी किट एवं दूल किट वितरण सहित अन्य हितग्राहीमूलक सामग्रीयों का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु औरछा विकासखण्ड में पदस्य समस्त अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया है।