आज से रेल आंदोलन के प्रथम चरण में अंतागढ़ से शुरू होगी पदयात्रा
जगदलपुर
बस्तर रेल आंदोलन के तहत बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर पहले चरण के आंदोलन में रविवार से पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा की शुरूआत अंतागढ़ से होगी, जिसका नेतृत्व पद्मश्री धर्मपाल सैनी करेंगे। लगभग 177 किमी की पदयात्रा 10 दिनों में जगदलपुर पहुंचकर रैली और आमसभा के बाद रेल आंदोलन का पहला चरण संपन्न होगा।
रेल आंदोलन के सदस्य संपत झा ने बताया कि रविवार से शुरू होने वाली पदयात्रा अंतागढ़ से सुबह 10 बजे शुरू होगी। पदयात्री शनिवार को अंतागढ़ रवाना होंगे, पदयात्रा में शामिल लोग ताड़ोकी में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 04 अप्रैल को ताड़ोकी से रावघाट और यहीं कुछ देर विश्राम कर पदयात्रा घूरिया पहुंचेगी। घूरिया से शुरू होने वाली यात्रा नारायणपुर जिले में प्रवेश करेगी और नेलवाड़ा में रात्रि पड़ाव डालने के बाद छेरीबेड़ा, जोंधरापदर, बनियागांव, भानपुरी, बस्तर, कुम्हड़ाकोट पहुंचने के बाद 12 अप्रैल को पदयात्रा जगदलपुर में प्रवेश करेगी, जहां रैली और आमसभा होगी।
बस्तर रेल आंदोलन के सदस्यों ने कहा कि दल्ली राजहरा-जगदलपुर रेललाइन की मांग कई दशकों से बस्तरवासी कर रहे हैं, जगदलपुर से रावघाट तक जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने •े बावजूद प्रभावितों को मुआवजा दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग कर प्रक्रिया को पूरा करने कहा जायेगा। उन्होने कहा कि रावघाट तक रेललाइन बनने के बाद दूसरे चरण में जगदलपुर से रेललाइन विस्तार किया जाना था, इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि बीते दिनों भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बस्तर में रेल सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की है। रेलमंत्री ने रावघाट-जगदलपुर रेललाइन का निर्माण करने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया है। पूर्व सांसद ने कहा कि रेललाइन का निर्माण करने दोनों तरफ सुरक्षा बलों को तैनात कर उनकी सुरक्षा में काम किया जाएगा।