राज्य
संतान की परवरिश-विषय पर पंडित मेहता का व्याख्यान 6 को
रायपुर
अपने हर सांस्कारिक आयोजनों के लिए पहचाने जाने वाले शैक्षणिक समूह वीर क्षत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल की ओर से 6 मार्च रविवार को शाम 7 बजे दूधाधारी सत्संग भवन में एक व्याख्यान कार्यक्रम रखा गया है जिसका विषय हैं – संतान की परवरिश-,इस पर मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रखेंगे प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन गुरू पंडित विजय शंकर मेहता। स्कूल परिवार व प्रबुद्धजनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निवेदन संचालक मुकेश शाह की ओर से किया गया है।