राज्य
संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर के कार्य विभाजन आदेश में किया आंशिक संशोधन
रायपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निधि साहू को कलेक्टर वाचक शाखा और डी.एम.एफ शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर मुकेश कोठारी को परीक्षा शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, सी.एस.आर शाखा, जनदर्शन, जनशिकायत, पी.जी.एन, लोक सुराज अभियान, समस्त आयोग संबंधी कार्य (सूचना आयोग को छोड़कर), लोकसेवा केंद्र, चॉइस सेंटर, लोकसेवा गारंटी अधिनियम तथा सेंट्रल डाक शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।