राज्य

पटना: नालंदा मेडिकल कालेज अस्‍पताल में घुसा वर्षा का पानी, बिहार विधानसभा में हंगामा

पटना
केंद्र सरकार की सेना बहाली की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में आज पटना में छात्र व युवा संगठन विधानसभा मार्च करेंगे। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) का आज चौथा दिन है। आज भी सत्र के हंगामेदार है। बिहार में गहराते मानसून (Monsoon) के साथ जगह-जगह आंधी, वज्रपात व वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बीते 24 घंट के दौरान राज्‍य के सात जिलों में वज्रपात से 16 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसपर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के स्‍वजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। इस बीच पटना में हुई वर्षा के कारण नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्‍पताल में पानी घुस गया है। नेपाल के जल-ग्रहण इलाकों में वर्षा के कारण बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) का खतरा बढ़ गया है। गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उत्‍तर बिहार के बगहा, बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज में बाढ़ को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है। उधर, पूर्णिया में भी नेपाल की वर्षा का असर दिख रहा है। अमौर‎ प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली परमान और ‎बकरा नदियों के कटाव के कारण किनारे बसे गांवों में लोग दहशत में हैं। इस बीच पटना के श्रीकृष्‍णापुरी थाने के कैंपस से दो बाइक चोरी हो जाने से पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़ा हो गया है।  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button