राज्य
दूसरे चरण की वोटिंग: अभिनेत्री दिशा पाटनी के माता-पिता समेत कई चर्चित चेहरों ने डाला वोट
बरेली
यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लाइन लगाकर खड़े हैं। वोट डालने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पापा जगदीश पाटनी और मां पदमा ने सुबह-सुबह वोट डालकर अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की।
आईएमए के इलेक्टेड प्रेसिडेंट डॉ विनोद पागरानी ने भी अपना वोट डाला। बिथरी से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. राघवेंद्र शर्मा, उनकी पत्नी और बेटी ने भी सुबह मतदान किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। राज्यपाल पुरस्कार विजेता शिक्षिका नीता जोशी ने मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए कदम उठाया।