छात्राओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की हालत गंभीर
सुकमा
दोरनापाल कन्या छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्राएं छुट्टी होने के कारण वापस अपने गांव तेमेलवाड़ा पिकअप वाहन में जा रहे थे कि चिंतागुफा के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 छात्राएं घायल हो गई जिनमें तीन ही हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला कलेक्टर से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली और घायल छात्र-छात्राओं के त्वरित और बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दोरनापाल कन्या छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्राएं स्कूल में 25 और 26 दिसंबर को छुट्टी होने के कारण छुट्टी मनाने के लिए अपने गांव तेमेलवाड़ा पिकअप वाहन में जा रहे थे कि चिंतागुफा के पास उनकी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने नाले के पास पलट गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन को हुई वे तत्काल वहां पहुंचे और पिकअप वाहन के नीचे दबे और नाले में गिरे छात्रों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं पर छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया और घायल 10 छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जिनमें तीन छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल इन सभी छात्राओं का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में एक वाहन दुर्घटना में स्कूली बच्चों के घायल होने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली और घायल छात्र-छात्राओं के त्वरित और बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए।