राज्य
प्लेसमेंट कैंप 21 व 22 को
नारायणपुर
जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान, सुपरवाईजर और जीटीओ ट्रनिंग आफिसर के पदों पर भर्ती हेतु नारायणपुर विकासखंड के युवाओं हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक और ओरछा विकासखंड के युवाओं हेतु 22 जुलाई शुक्रवार को नारायणपुर जनपद पंचायत जिला नारायणपुर में किया गया है। नियोजक द्वारा प्रदाय की गई रिक्तियां एवं अन्य जानकारी इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होकर प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।