60 पदों के लिए 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 6 को
रायपुर
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 6 जून को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजकों एल.आई.सी. इंडिया और बुककार्गो द्वारा सीटी कैरियर एडवाइजर व माकेर्टींग सर्वेयर, फिल्ड सेल्स एण्ड मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव के 60 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण फ्रेसर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 6 हजार से 15 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होना अनिवार्य है।