ब्राह्मणपारा के सूखे क्षेत्रों में जल्द मिलेगा भरपूर पेयजल
रायपुर
रायपुर नगर निगम के जल विभाग के भारसाधक सदस्य सतनाम पनाग ने बुधवार को शहर के पेयजल समस्या से जूझ रहे अलग – अलग अलग जगहों का निरीक्षण कर अधिकारियों को समस्या सुलझाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अमृत मिशन के कार्यों का भी जायजा लिया।
ब्राह्मण पारा के धोबी पारा, सोहागा मन्दिर, फुटान गली में नलों से पतली धार आने की शिकायत है। यहां उन्होंने प्रेशर पाइप लगाने के निर्देश दिए। करीब 400 मीटर लम्बी प्रेशर पाइप यहां लग जाने से करीब 1 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इसी तरह तेलघानी नाका के पास नागोराव गली, 11 एकड़ गली तथा समता कॉलोनी के पेयजल की आपूर्ति में कमी आने वाले क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों ने उन्होंने बताया कि यहां की समस्या की एक वजह गंज टँकी के मेन राइजिंग लाइन के नहीं मिलना है। जगह जगह खोदकर देख लिया गया है किंतु मेन राइजिंग लाइन नहीं मिल रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि पानी की टँकी के पास खोदकर राइजिंग लाइन को तलाश कर समस्या का हल निकाला जाए।
इधर उन्होंने कुकुर बेड़ा और रायपुरा की टंकियों के मेन राइजिंग लाइन को अमृत मिशन से जोड?े हेतु जारी टेपिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इस क्षेत्र में गोल चौक और मनुआस रियल्टी के सामने टेपिंग का कार्य किया जा रहा है। टेपिंग के लिए एक दिन शट डाउन भी करना है। इस पर उन्होंने वहां मौजूद अमृत मिशन और फिल्टर प्लांट के अधिकारियों समेत ठेकेदारों को कहा कि भरी गर्मी में शट डाउन करने से नागरिकों को एक दिन ही सही मगर पानी नहीं मिलने की समस्या आएगी जो कि ठीक नहीं। इस वजह से जल्द से जल्द टेपिंग का कार्य पूर्ण किया जाए।