राज्य

पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर धामी के कामों को गिनाते हुए कांग्रेस का मुंह कर दिया चुप

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब यहां चुनाव प्रचार तेज हो गया है। जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत ताकत झोंक दी है। प्रधनमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री एक के बाद एक तूफानी चुनावी रैलियां करने में लगे हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी  उत्तराखंड के उधमपुर में  रैली करने पहुंचे। जहां वह एक  जन संकल्प सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम  पुष्कर धामी के कामों को गिनाते हुए कांग्रेस का मुंह चुप कर दिया।

 

पीएम मोदी की देवभूमि में आखिरी चुनावी सभा
दरअसल, आज आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए यूपी, गोवा और उत्तराखंड में कैंपेनिंग के लिए आखिरी दिन है। इसिलए सभी पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे रुद्रपुर हुए हैं। पीएम ने अपने शुरूआती भाषण में पहले तो राज्य के मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के कामों को लोगों बताया। इसके बाद कांग्रेस पर जमकर हमला किया।

''हमने कोरोना महामारी के दौरान देश के किसी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया''

– पीएम मोदी ने कहा-पुष्कर सिंह धामी के काम ने ऐसे लोगों का मुंह बंद करा दिया है, जो कहते थे कि दूर-सुदूर इलाकों में वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती है। ये वही लोग हैं जिन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान भारत की वैक्सीन को लगातार बदनाम किया है।

– अफवाह फैलाने वाले नहीं चाहते थे कि वैक्सीन का कवच पाने के बाद रोजगार और उद्योग धंधे फिर से चल पड़ें। ये सोचते थे कि सब कुछ पटरी पर आ जाएगा, तो लोग मोदी को गाली कैसे देंगे। भारत को बदनाम कैसे करेंगे। लेकिन ये लोग उत्तराखंड का सामर्थ्य भूल जाते हैं। हमने कोरोना महामारी के दौरान देश के किसी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया।'

''कांग्रेसे के की सरकारें थी तब मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी''

– प्रधानमंत्री ने कहा-ऊधम सिंह नगर में एक तरह से मिनी इंडिया की झलक दिखती है। हिंदुस्तान का कोई कौना नहीं होगा, जहां के लोग यहां नहीं रहते हों, यहां अपना भाग्य आजमाने नहीं आते हों। आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जीवंत तस्वीर हैं। आपने उत्तराखंड में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगा दी है।

– उत्तराखंड में जब कांग्रेस की सरकारें थी तब मनी ऑर्डर की राजनीति चलती थी। मैं आपको कहने आया हूं कि ये पांच साल में हमने उत्तराखंड के विकास की नींव डालने का काम किया है, एक और पांच साल भाजपा की सरकार को दे दीजिए हम आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने का काम करेंगे।

''कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं''

– उत्तराखंड के पास एक अवसर है, कि वो भी कांग्रेस को यहां से बेदखल करें। उत्तराखंड के पास आज जब भाजपा जैसा भरोसेमंद साथी है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वो कांग्रेस को हमेशा-हमेशा के लिए उत्तराखंड से विदा करेंगे।

– कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत राष्ट्र है ही नहीं। जो लोग भारत को राष्ट्र मानते ही न हों, राष्ट्र की भावना का अपमान करते हों, राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले वीरों का अपमान करते हों, वो लोग उत्तराखंड को तबाह करने के इरादे से यहां आए हैं।

''बहुत पुरानी कहावत है- 'मुंह में राम, बगल में छूरी…''

– भाजपा की सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है। वीर साहिबजादों का बलिदान हिंदुस्तान के बच्चों को आने वाली सदियों तक प्रेरणा देने की ताकत रखता है। लेकिन उन्हें वीर साहिबजादों का बलिदान भी कभी नजर नहीं आया।

– जो लोग उत्तराखंड की पहचान को खत्म करने के लिए साजिश कर रहे हैं, वो लोग उत्तराखंड की संस्कृति के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।  बहुत पुरानी कहावत है- 'मुंह में राम, बगल में छूरी…'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button