राज्य

PM आज योगी कैबिनेट के साथ बैठक और डिनर करेंगे,देंगे शासन चलाने का मंत्र

लखनऊ

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को योगी कैबिनेट के साथ डिनर करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। होटल ताज के कैटरर्स को पीएम मोदी के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि यह डिनर 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी खास है। मोदी के लिए खास गुजराती डिश बनाया जा रहा है।

पीएम मोदी रात में हल्का खाना खाते हैं। रात के भोजन में वह गुजराती खिचड़ी के अलावा भाखरी और दाल पसंद करते हैं। पीएम मोदी रात के खाने में बिना मसाले की सब्जी पसंद करते हैं। लिहाजा सीएम योगी की तरफ से रात के खाने के मेन्यू में पीएम के पसंदीदा खाने के साथ ही अन्य शाकाहारी भोजन को भी परोसा जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर योगी सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों से मुखातिब होंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री उनको सुशासन, समन्वय और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पाठ पढ़ाएंगे. बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज पीएम मोदी भगवान बुद्ध की जन्म स्थली नेपाल के लुंबिनी जा रहे हैं. वहां से लौटकर वे यूपी के कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे. लौटते समय शाम को वे लखनऊ में रूकेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रखे गए डिनर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

यूपी के सभी मंत्री होंगे डिनर मीटिंग में शामिल

पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ डिनर में प्रदेश के सभी 52 मंत्रियों को न्योता दिया गया है. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सभी कैबिनेट, स्वतन्त्र प्रभार के राज्य मंत्री और राज्य मंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया है. सीएम के सरकारी घर 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित इस डिनर की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आईबी और यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सीएम बंगले तक सुरक्षा इंतजाम का मुआयना किया है.

पीएम मोदी देंगे मंत्रियों को शासन चलाने का मंत्र

डिनर से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ करीब साढे तीन घंटे तक बैठक होगी. इसमें सभी 52 मंत्री बारी-बारी से अपने मन की बात रखेंगे. सबको अपनी बात रखने के लिए समय निर्धारित है. सभी को तीन-तीन मिनट का समय दिया जाएगा. मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम का भी छोटा भाषण होगा. फिर प्रधानमंत्री भी मंत्रियों को शासन चलाने का मंत्र देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपनी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की भी चर्चा करेंगे. ऐसा माना जा रहे है कि पीएम मोदी चाहते हैं कि 2024 चुनाव से पहले कामकाज में तेजी आए.

टीम योगी संग पहली बार बैठक करेंगे मोदी

मोदी नवंबर, 2021 में लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर आए थे। इस दौरान वह राजभवन में ही रुके थे। सीएम ने पीएम से रात्रिभोज का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। वैसे योगी सरकार के पहले कार्यकाल में 20 जून, 2017 को पीएम ने सीएम आवास पर डिनर में हिस्सा लिया था। इसमें विपक्ष के नेताओं, धर्मगुरुओं सहित दूसरे खास मेहमान भी बुलाए गए थे। विपक्ष से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव डिनर में पहुंचे थे। हालांकि, अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती नहीं पहुंची थी। उस डिनर को राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी के लिए किया गया था।

इस बार का डिनर इसलिए अलग है, क्योंकि पीएम मोदी का योगी और उनके मंत्रियों के साथ सीधा संवाद होगा। इस दौरान सुशासन, योजनाओं को अमल में लाना और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मंत्र भी पीएम मंत्रियों को देंगे।

डिनर के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी

योगी के सीएम बनने के बाद यूपी केंद्रीय योजनाओं के अमल में लगातार आगे रहा है। विधानसभा चुनाव में भी मोदी की योगी के कंधे पर हाथ रखे तस्वीर वायरल हुई थी। पीएम ने मंच से 'अबकी बार योगी सरकार' का नारा लगाया था। दूसरी पारी शुरू करने के बाद सीएम योगी के निर्णयों में भी अलग आत्मविश्वास दिखा है। आईएएस अफसरों को सस्पेंड करने से लेकर परफॉर्मेंस पर खरा न उतरने पर डीजीपी तक को हटाने के फैसले इसके उदाहरण हैं। सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के सपने को पूरा करने के लिए यूपी को मजबूत करना जरूरी है। इसीलिए पीएम मोदी अभी से सक्रिय हो गए हैं।

क्या है पीएम का लखनऊ प्लान

    कुशीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट शाम 5:45 बजे पहुंचेंगे।
    स्वागत होने के बाद 6:05 बजे सीएम आवास पर पहुंचेंगे।
    6:05 बजे से 6:45 बजे तक पीएम मोदी का कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है।
    पीएम मोदी 6:45 बजे के बाद से 9 बजे तक मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button